नोटबंदी पर आजतक के कार्यक्रम 'हल्ला बोल' में हंगामा, पार्टी समर्थकों ने फेंकी कुर्सियां

नोटबंदी को लेकर चर्चा के लिए वाराणसी में आज तक के विशेष कार्यक्रम 'हल्ला बोल' में राजनीतिक दलों के समर्थक आपस में ही भिड़ पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रविदास घाट पर कार्यक्रम के दौरान नोटबंदी को लेकर सवाल से भड़के इन समर्थकों ने नारेबाजी करने के साथ एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी.

Advertisement
हल्ला बोल कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चलाई एक दूसरे पर कुर्सियां हल्ला बोल कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चलाई एक दूसरे पर कुर्सियां

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

नोटबंदी को लेकर चर्चा के लिए वाराणसी में आज तक के विशेष कार्यक्रम 'हल्ला बोल' में राजनीतिक दलों के समर्थक आपस में ही भिड़ पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रविदास घाट पर कार्यक्रम के दौरान नोटबंदी को लेकर सवाल से भड़के इन समर्थकों ने नारेबाजी करने के साथ एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी.

नोटबंदी के बाद बेकार हुए अपने नोट बैंकों में जमा कराने पर लगी इस रोक को लेकर कार्यक्रम में पूछे गए सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि एक बार ही नोट जमा करने का निर्देश इसलिए कि ऐसा न हो बार-बार किसी ब्लैकमनी वाले का पैसा कोई जमा कर आए. वहीं कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने इस कदम की आलोचना करते हुए पीएम मोदी पर इस मामले पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, पीएम ने तो संसद की चौखट को प्रणाम किया था, आज वे संसद में चर्चा से दूर हो रहे हैं.

Advertisement

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में वहां के सभी राजनीतिक दल नोटबंदी के इस मुद्दे को अपने हिसाब से भुनाने की कोशिश में जुटे हैं.  बीजेपी जहां इस कदम को काले धन के सफाए के साथ जोड़ कर लोगों को अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटी हैं, वहीं विपक्षी दल इस नोटबंदी के बाद से लोगों को हो रही परेशानियों को उठाकर अपना पक्ष मजबूत करने की उम्मीद लगाए हैं.

कालेधन पर अंकुश के मकसद 8 नवंबर को अचानक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद किए जाने की घोषणा के बाद से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. इस घोषणा के बाद से बार-बार बदलते नियमों को लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ आम लोग भी सरकार की कार्ययोजना पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नोटबंदी को लेकर लगातार बदलते नियमों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि RBI उसी तरह से नियम बदल रहा है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपड़े बदलते हैं. उनका यह प्रहार वित्त मंत्रालय के उस आदेश के बाद आया, जिसमें उसने कहा था कि कोई व्यक्ति 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट में 5000 रुपये से अधिक की राशि सिर्फ एक बार बैंक में जमा करा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement