भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच में एक ऐसा मौका आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, भारतीय पारी के दौरान छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद रोहित की वाइफ रीतिका सहदेह ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया.
हुआ यूं कि भारतीय पारी के दौरान छठे ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच गेंदबाजी के लिए आए. रोच के इस ओवर की आखिरी गेंद रोहित के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेटकीपर शाई होप के दस्तानों में समा गई.
लेकिन मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने रोहित को नॉटआउट करार दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने DRS लिया जिसमें पता चला कि गेंद रोहित के बल्ले और पैड पर एक साथ लगी थी. हालांकि यह काफी नजदीकी मामला था. लेकिन थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दिया.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी निराश हुए. थर्ड अंपायर के इस निर्णय के बाद रोहित की वाइफ रीतिका सहदेह ने फैसले पर हैरानी जताते हुए 'what' कहा. रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
For latest update on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!
तरुण वर्मा