हम सभी लोग अपनी जिंदगी में रोज एक ही तरह का काम करते हैं और कई बार इस तरह से चलती जिंदगी से परेशान भी हो जाते हैं. इस तरह काम से ऊब होने लगती है और कई बार या तो हम उस काम को ही छोड़ देते हैं या चिड़चिड़े हो जाते हैं. कुछ लोग तो इस तरह की जिंदगी से परेशान होकर अपनी मानसिक कमजोरी के कारण आत्महत्या तक कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी मशीन के आत्महत्या करने की खबर सुनी है?
मशीन एक ही तरह का काम करने के लिए बनती है और वह सालों-साल उसे बखूबी करती भी है. रोबोट के अस्तित्व में आने के बाद इंसान ने उसे भी अपनी सुविधाओं के लिए खूब इस्तेमाल किया है. लेकिन एक रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो, रोबोट भी काम से तंग आकर अब आत्महत्या करने लगे हैं.
जी हां यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि सत्य घटना है. इसे दुनिया में पहली बार किसी रोबोट की आत्महत्या के रूप में देखा जा रहा है. अपने रोज की साफ-सफाई के काम से तंग आकर एक हाउस-बोट ने किचन के हॉटप्लेट पर चढ़कर आत्महत्या कर ली.
ऑस्ट्रिया के किर्कडॉर्फ में हिंटरस्टोडर के एक घर में आग बुझाने के लिए बुलाए गए फायरमैन हेलमट नीवेजर ने बताया कि किसी तरह से यह रिएक्टीवेट हो गया और सीधे कुकिंग हॉटप्लेट पर पहुंचकर खत्म हो गया. उन्होंने बताया कि इस रोबोट का निचला हिस्सा जो हॉटप्लेट पर था, तेजी से पिघलने लगा और वहीं चिपक गया. इसके बाद रोबोट में आग लग गई. उन्होंने बताया, ‘जब तक हम पहुंचे तब तक यह सिर्फ राख का ढेर भर रह गया था.
आग की खबर लगते ही पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया और फ्लैट को भी धुंए के कारण कुछ नुकसान पहुंचा है. यह अब भी रहस्य ही बना हुआ है कि रोबोट कैसे एक्टीवेट हो गया और किस तरह से सीधे हॉटप्लेट पर जा पहुंचा. फायरकर्मी नीवेजर का कहना है कि मैं रोबोट की आत्महत्या के बारे में तो नहीं जानता लेकिन घर का मालिक पूरे विश्वास के साथ कह रहा है कि उसने इस रोबोट को स्विच ऑफ करके रखा था.
यही नहीं अब तो घर और उस रोबोट का मालिक रोबोट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराने की सोच रहा है.
aajtak.in