वाड्रा का जवाब- मैं तु्म्हारी तरह पैसे लेकर नहीं भागा मिस्टर माल्या

वाड्रा ने कहा- अपने पर्सनल फायदे या राष्ट्र के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरा नाम लिया जा रहा है. इस बार कोई और नहीं खुद विजय माल्या ने मेरा नाम यूके कोर्ट में लिया.

Advertisement
रॉबर्ट वाड्रा रॉबर्ट वाड्रा

रणविजय सिंह

  • नई द‍िल्ली,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

ब्रिटेन में मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई के दौरान विजय माल्या ने कहा था कि वो सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की तरह राजनीति के पीड़ित हैं. अब माल्या के इस बयान का रॉबर्ट वाड्रा ने जवाब दिया है. रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर इस बयान का हवाला देते हुए कहा- 'एक बार फिर मैं खबरों में हूं, जहां कोई मेरे नाम को बैसाखी की तरह इस्तेमाल कर रहा है.'

Advertisement

मैं किसी के रुपए लेकर नहीं भागा: वाड्रा

वाड्रा ने कहा- 'अपने पर्सनल फायदे या राष्ट्र के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरा नाम लिया जा रहा है. इस बार कोई और नहीं खुद विजय माल्या ने मेरा नाम यूके कोर्ट में लिया है.'

उन्होंने कहा, 'मैं मिस्टर माल्या को याद दिलाना चाहता हूं कि, हां मैं राजनीति से पीड़ित हूं. लेकिन मैंने कभी अपने पोजिशन का गलत इस्तेमाल नहीं किया. मुझे अपने देश के कानून पर पूरा भरोसा है. मैं कभी किसी के रुपए लेकर नहीं भाग उनकी तरह.'

कानूनी मामलों का सामना कीजिए

'मेरी उनको सलाह है कि, कृपया भारत वापस आइए और सभी पेंडिंग कानूनी मामलों का सामना कीजिए. लोगों के बकाया पैसे वापस कीजिए. अंतिम में बस इतना कहूंगा कि मेरे नाम का इस्तेमाल करना बंद करिए. मैं आपसे किसी भी तरह से जुड़ना नहीं चाहता.'

Advertisement

भारत में माल्या की बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर कई बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है. इसको लेकर माल्या के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला है. माल्या ने दो मार्च 2016 को भारत छोड़ दिया था और तब से वह ब्रिटेन में रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement