जिन्हें दुनिया एक्टिंग का गॉडफादर कहती है...

सिनेवर्ल्ड में गॉडफादर के तौर पर मशहूर रॉबर्ट डी नीरो को आज कौन नहीं जानता. यह मशहूर अभिनेता साल 1943 में 17 अगस्त के रोज ही पैदा हुआ था.

Advertisement
Robert De Niro Robert De Niro

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

आज दुनिया में शायद ही कोई ऐसा सिनेप्रेमी हो जो रॉबर्ट डी नीरो को न जानता हो. यह शानदार शख्स और अभिनेता साल 1943 में 17 अगस्त के रोज ही पैदा हुआ था.

1. उन्हें अब तक 7 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. जिसमें वे दो बार जीतने में भी सफल रहे हैं.

2. अपने लड़कपन के दिनों में वह एक गैंग के सदस्य थे. वहां उन्हें बॉबी मिल्क का नाम दिया गया था.

3. उन्होंने अब तक 90 से अधिक फिल्मों में अभिनय के जलवे बिखेरे हैं.

Advertisement

4. द गॉडफादर II के लिए जब उन्हें ऑस्कर मिला तो उनके एक्टिंग टीचर ली स्ट्रासबर्ग भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल थे. ऐसे में डी नीरो उनकी जीत सुनिश्चित मानकर समारोह में ही नहीं गए थे.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement