सर्राफा डकैती कांड: 4 बदमाश गिरफ्तार, 1.5 करोड़ का माल बरामद

उत्तर प्रदेश के झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती 19 दिसंबर को सर्राफा व्यवसायी के घर पड़ी करोड़ों की डकैती कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती 19 दिसंबर को सर्राफा व्यवसायी के घर पड़ी करोड़ों की डकैती कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से लूटा गया करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये का माल, 5 किलो 400 ग्राम सोना और चांदी 230 ग्राम बरामद कर ली गई है.

Advertisement

इस डकैती कांड में पुलिस तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. वहीं इसमें शामिल अपने सरगना की बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी. पुलिस की इस सफलता पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना निवासी सर्राफा व्यापारी पवन कुमार अग्रवाल के घर 19 दिसंबर को काम से निकाले गए नौकर कृष्णा के साथ मिलकर बदमाशों ने करोड़ों की डकैती डाली थी. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने तीन लुटेरों विक्की राय, राम कृपाल और शिवम सूजे को गिरफ्तार कर लिया था.

उनके पास से 4 लाख 50 हजार के जेवर और 71 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई थी. जांच के दौरान नौकर कृष्णा, संदीप कुशवाहा, आशीष साहू के नाम सामने आए थे. इस पर पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी. मुखबिर की सूचना पर चार लुटेरों संदीप कुशवाहा, आशीष साहू, शिवम साहू और अनुज राय को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एसएसपी जेके शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने जब मौके पर छापा मारा तो वहां बदमाश लूट के माल का बंटवारा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से 5 किलो 400 ग्राम सोने व 230 ग्राम चांदी के जेवर बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ बताई गई है.

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी संदीप कुशवाहा ने स्वीकार किया है कि इस घटना के बाद वह और कृष्णा साथ-साथ भागे थे और इंदौर, दिल्ली आदि जगहों पर कई दिन छिपकर रहे. लूटे हुए माल को हड़पने और घटना में अपना नाम सामने न आए, इस वजह से उसने अपने एक साथी विक्की लखेरा के साथ मिलकर मेरठ के पास कृष्णा की हत्या कर दी.

एसएसपी ने बताया कि एक टीम कृष्णा के परिजनों के साथ घटना स्थल पर शव बरामद करने के लिए भेज दी गई है. इस डकैती और हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एडीजी कानपुर जोन अविनाश चंद्रा ने एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. इस खुलासे के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement