बारातियों को लूटा और दुल्हन भी ले भागे डकैत

शादी से लौट रही बारात को डाकुओं ने न सिर्फ लूटा बल्कि दुल्हन को भी उठा ले गए. गुजरात के गरबरा से रविवार को लगभग 150 बाराती मध्य प्रदेश लौट रहे थे. इसी दौरान शस्त्रों से लैस डाकूओं ने झाबुआ जिले के मांडला गांव में बारातियों को लूट लिया.

Advertisement

aajtak.in

  • झाबुआ,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

शादी से लौट रही बारात को डाकुओं ने न सिर्फ लूटा बल्कि दुल्हन को भी उठा ले गए. गुजरात के गरबरा से रविवार को लगभग 150 बाराती मध्य प्रदेश लौट रहे थे. इसी दौरान शस्त्रों से लैस डाकुओं ने झाबुआ जिले के मांडला गांव में बारातियों को लूट लिया.

जब बारातियों से उनके जेवर-गहने और पैसे लूटे जा रहे थे, तभी दुल्हन ने डाकुओं को पहचान लिया . इसके बाद दुल्हन सुमित्रा बेन को डाकू अपने साथ उठा ले गए. यह घटना गुजरात-मध्य प्रदेश की सीमा पर हुई है.

Advertisement

झाबुआ और दाहोद की पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान जारी कर दिया है. इस वारदात में इस्तेमाल की गई जीप को पुलिस ने बरामद कर लिया है पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement