छत्तीसगढ़: लोगों को बंधक बनाकर 5 डकैतों ने लूटा ढाई करोड़ का सोना

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मुख्यालय के पास स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस के दफ्तर में बुधवार की शाम 4 से 5 बजे के बीच पांच लोगों ने बंदूक की नोक पर ढाई करोड़ रुपये का सोना और एक लाख तीस हजार रुपये नगद लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आरोपियों को पकड़ने के लिए चारों ओर नाकेबंदी कर दी गई है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हुई वारदात छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हुई वारदात

मुकेश कुमार / IANS

  • रायपुर,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मुख्यालय के पास स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस के दफ्तर में बुधवार की शाम 4 से 5 बजे के बीच पांच लोगों ने बंदूक की नोक पर ढाई करोड़ रुपये का सोना और एक लाख तीस हजार रुपये नगद लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आरोपियों को पकड़ने के लिए चारों ओर नाकेबंदी कर दी गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पांच नकाबपोश हथियार बंद बदमाश अचानक मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस के ऑफिस में घुस आए. मेन गेट लॉक करने के बाद वे बंदूक की नोक पर संस्था के चार कर्मचारियों को हथियार के दम पर कैश रूम में ले गए. आरोपियों ने ढाई करोड़ रुपये का सोना और एक लाख तीस हजार रुपये नगद पर डाका डाला है. सूचना के बाद पुलिस पहुंची.

मैनेजर जगदंबा पाण्डेय ने बताया कि रोजाना की तरह कर्मचारी अपने काम में लगे थे. ग्राहक अपनी किश्त पटाने के लिए काउंटर में खड़े थे. पहले दो नकाबपोश हथियारबंद लोग सीधे काउंटर के अंदर की तरफ आए. धक्का-मुक्की करने लगे. मोबाइल की सिम और बैटरी निकालने के दौरान तीन और लोग दफ्तर के अंदर आए. कैश रूम के अंदर ले जाने के बाद लूटपाट किया.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सीसीटीवी का वायर काटने के बाद इंटरनेट का राउटर और सीसीटीवी की फ्लापी ड्राइव को निकालकर अपने पास रख लिए. पैसा और सोना लूटने के बाद उन्होंने ऑफिस में मौजूद दो महिला और दो पुरुष कर्मचारी समेत आठ लोगों को कैश रूम में बंधक बनाकर फरार हो गए. इस बड़ी डकैती के बाद दहशत का माहौल बन गया है.

Advertisement

इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चारों ओर नाकेबंदी कर दी गई है. डॉग स्क्वायड और फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची, जो कि घटना स्थल पर फिंगर प्रिंट तलाशने में जुटी है. पुलिस अधीक्षक सरगुजा आरएस नायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रारंभिक जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement