यूपी: लखीमपुर खीरी में खड़े ट्रक में जा घुसी टाटा मैजिक, 13 की मौत

ये घटना लखीमपुर खीरी के उचौलिया चौकी की है. आज सुबह शाहजहांपुर से एक टाटा मैजिक सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी. इसी बीच नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में टाटा मैजिक भि‍ड़ गई.

Advertisement
लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा

रणविजय सिंह

  • लखीमपुर खीरी,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार सुबह सड़क पर खड़े ट्रक में टाटा मैजिक घुस गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्‍हें शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

शाहजहांपुर से सीतापुर जा रही थी टाटा मैजिक

ये घटना लखीमपुर खीरी के उचौलिया चौकी की है. आज सुबह शाहजहांपुर से एक टाटा मैजिक सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी. इसी बीच नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में टाटा मैजिक भि‍ड़ गई.

हादसे की सूचना पर स्‍थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए शाहजहांपुर के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 घायलों का इलाज चल रहा है. टाटा मैजिक में 17 लोग सवार थे. पुलिस ने शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रक को भी अपने कब्‍जे में ले लिया है.  

सीएम योगी ने जताया दुख

इस हादसे पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दुख व्‍यक्‍त किया है. साथ ही अधिकारियों को इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement