दिल्ली: ITO पर कार और ट्रक की भिड़ंत में 7 लोग बुरी तरह घायल

देर रात दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर सिग्नल तोड़ती हुई एर्टिगा कार से सामने से आ रहा ट्रक भिड़ गया. इसी बीच ट्रक के पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक भी भिड़ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक संतुलन खो कर कार के ऊपर ही पलटा गया.

Advertisement
टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त कार व ट्रक टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त कार व ट्रक

सुरभि गुप्ता / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

राजधानी दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई. संतुलन बिगड़ने से ट्रक कार के ऊपर ही पलट गया.

देर रात दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर सिग्नल तोड़ती हुई एर्टिगा कार से सामने से आ रहा ट्रक भिड़ गया. इसी बीच ट्रक के पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक भी भिड़ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक संतुलन खो कर कार के ऊपर ही पलटा गया.

Advertisement

ट्रक के गिरने से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, कार में सवार 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आरएमएल (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में कार के एयर बैग खुल गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement