11 जून को लालू यादव का 72वां बर्थडे, पार्टी बोली- 72 हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा कि हमने प्रण लिया है कि RJD सुप्रीमो के जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे.

Advertisement
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

  • 72 हजार गरीबों को कराया जाएगा भोजन
  • लालू यादव 11 जून को 72 साल के हो रहे हैं

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन पार्टी गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. 11 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर 72 हजार गरीबों को भोजन कराया जाएगा. पार्टी ने तय किया है कि जन्मदिन पर ना तो केक कटेगा ना मोमबत्ती जलेगी और कोई जलसा भी नहीं होगा. लालू यादव 11 जून को 72 साल के हो रहे हैं.

Advertisement

वहीं, उनके बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा कि हमने प्रण लिया है कि RJD सुप्रीमो के जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन कराने का प्रयास करते हैं.

फिलहाल लालू प्रसाद चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे हैं और स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं. गौरतलब है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

सीएम पर तेजस्वी ने कसा था तंज

कोविड-19 महामारी के बीच सीएम नीतीश कुमार के पिछले 84 दिनों से घर से बाहर नहीं निकलने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर उन्हें डर लग रहा है तो वो उनके आगे-आगे चलने को तैयार हैं.

Advertisement

बिहार: चुनावी मोड में आए नीतीश, बोले- 15 साल पति-पत्नी को भी राज मिला था, क्या हुआ?

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पिछले 84 दिनों से महामारी के दौरान राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीबों और श्रमिकों की वस्तुस्थिति या फिर राज्य वासियों की हौसला अफजाई करने के लिए घर से बाहर तक नहीं निकले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement