लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, रिम्स में 3 सहयोगी मिले पॉजिटिव

कोरोना वायरस की जांच के लिए लालू यादव और उनके तीन सहयोगियों के सैंपल शनिवार को लिए गए थे. कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है.

Advertisement
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

  • रिम्स में शनिवार को लालू यादव का लिया था सैंपल
  • रिपोर्ट निगेटिव आने से डॉक्टरों ने राहत की सांस ली

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. शनिवार को उनकी कोरोना टेस्ट कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई. हालांकि उनके तीन सहयोगियों असगर, इरफान और लक्ष्मण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक सहयोगी को खांसी और कोरोना के लक्षण दिखने के बाद सभी के टेस्ट कराए गए थे.

Advertisement

एहतियात के तौर पर कोरोना वायरस की जांच के लिए लालू यादव और उनके तीन सहयोगियों के सैंपल शनिवार को लिए गए थे. कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

असल में, झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में भर्ती लालू यादव के पेइंग वार्ड के बगल में कोविड वार्ड बनाया गया है. इसे लेकर लालू प्रसाद यादव के परिवार के लोग भी कई बार आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है. लालू प्रसाद यादव मधुमेह और दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें किडनी संबंधी भी दिक्कत है जिसका इलाज रिम्स में चल रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

रिम्स में जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी उसे लेकर लालू प्रसाद यादव का टेस्ट जरूरी हो गया था. लालू प्रसाद यादव और उनके साथ रहने वाले तीन सहयोगियों की कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी. सहयोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी था संक्रमित

कुछ दिन पहले रिम्स में इलाज करा रहे सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया था. लालू की सुरक्षा में तैनात यह पुलिसकर्मी छुट्टी पर था. छुट्टी से लौटने के बाद कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाया गया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement