RJD विधायक ने 15 अगस्त को आत्मदाह करने की धमकी दी

पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे आरजेडी विधायक दिनेश कुमार सिंह ने धमकी दी कि अगर बिहार सरकार बारिश की कमी के कारण परेशानियों से जूझ रहे किसानों की सहायता के लिए राज्य को सूखा प्रभावित नहीं घोषित करती है तो वह स्वतंत्रता दिवस के दिन आत्मदाह कर लेंगे.

Advertisement
बिहार बिहार

aajtak.in

  • पटना,
  • 13 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे आरजेडी विधायक दिनेश कुमार सिंह ने धमकी दी कि अगर बिहार सरकार बारिश की कमी के कारण परेशानियों से जूझ रहे किसानों की सहायता के लिए राज्य को सूखा प्रभावित नहीं घोषित करती है तो वह स्वतंत्रता दिवस के दिन आत्मदाह कर लेंगे.

सिंह ने कहा, ‘अगर कल तक राज्य में सूखा नहीं घोषित किया गया तो मैं 15 अगस्त को आत्मदाह कर लूंगा. कम बारिश की वजह से बर्बाद हुए किसानों के लिए मैं लड़ रहा हूं. वे इस बार धान की बुआई नहीं कर पा रहे लेकिन राज्य सरकार को उनकी कोई चिंता ही नहीं है.’

Advertisement

बिहार के भोजपुर जिले में जगदीशपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सिंह अपनी मांग पर सोमवार से भूख हड़ताल कर रहे हैं.

राज्य की राजधानी में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर जिस दिन उन्होंने अपनी भूख हड़ताल शुरू की, पुलिस ने उन्हें जबरन पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया. सिंह ने अपना उपवास तोड़ने से मना कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement