आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में इस बार छठ महापर्व नहीं मनाया जा रहा है. इस बात का मलाल रांची के रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे उन्हें भी है. लालू ने इस महापर्व के तीसरे दिन आज ट्विटर के जरिए अपने समर्थकों और चाहने वालों से संवाद स्थापित किया और इस पर्व की विशेषता के बारे में बताया.
लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए लालू प्रसाद ने 3 सिलसिलेवार ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने बताया कि यह पर्व विश्व के सबसे बड़े पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली, समतावादी और समाजवादी सोच के प्रतीक का पर्व है.
लालू ने कहा कि यह पर्व अपने आप में काफी विशिष्ट है जिसमें किसी पंडित या पुरोहित की आवश्यकता नहीं होती है. उन्होंने बताया कि इस पर्व में इस्तेमाल किए जाने वाली सभी वस्तुएं और सामग्री प्राकृतिक होती है.
दूसरी ट्वीट में लालू ने कहा कि सूर्य की आराधना का यह पर्व इसलिए भी काफी विशेष होता है क्योंकि इस पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री हर एक आय वर्ग के लोगों के पहुंच में होती है और यही इस पूजा की सबसे बड़ी विशेषता है.
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि इस पूजा में किसी प्रकार की आधुनिकता का भौंडा प्रदर्शन नहीं होता है. लालू ने बताया कि इस पूजा के दौरान नदियों और तालाब में अर्घ्य के बाद जो भी चीजें डाली जाती है वह धीरे-धीरे पानी में गल जाती है और इससे कोई नुकसान नहीं होता है.
तीसरे ट्वीट में लालू ने कहा कि छठ पूजा पर गाए जाने वाले लोकगीतों में स्त्री व्यक्तित्व की प्रधानता, समानता, सामाजिक समरसता, प्रकृति संरक्षण और जैव विविधता के कई संदेश है. उन्होंने बताया कि हर साल उनके यहां जो छठ पर्व मनाया जाता था उसमें उन्हें इन लोकगीतों को सुनना काफी अच्छा लगता था और इन लोकगीतों का अपना विशिष्ट स्थान है. लालू ने कहा कि छठ की परंपरा और उसके महत्व को बताने वाले अनेक लोक कथाएं आज भी प्रचलित है.
गौरतलब है, लालू ने इस पर्व के तीसरे दिन आज यह 3 ट्वीट करके इस बात का संदेश दिया है कि इस बार उनके परिवार में छठ नहीं मनाया जा रहा है इस बात का उन्हें काफी दुख है.
वैसे पिछले कई सालों से लालू परिवार में लगाता छठ मनाया जाता रहा है मगर इस बार जिस तरीके से बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक लेने का ऐलान किया है उसके बाद से ही लालू परिवार काफी सदमे में है और इसी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस बार इस पर्व को नहीं बनाने का फैसला किया है.
रोहित कुमार सिंह / वरुण शैलेश