रेलवे की पहचान बन चुके कुली की ड्रेस का लाल रंग फैशन डिजाइनर रितू बेरी को भी पसंद है, लिहाजा रितू कुली की पोशाक का रंग नहीं बदलेंगी, लेकिन कुली की ड्रेस को थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए रितू बेरी योजना बना चुकी है.
भारतीय मौसम और भारतीय कल्चर के अनुकूल होगी पोशाक
रितु के मुताबिक कुली की ड्रेस में कुछ ऐसे बदलाव किए जाएंगे, जिससे भारतीय संस्कृति की झलक मिलेगी. दरअसल रितू बेरी भारतीय रेलवे की नई ड्रेस तैयार करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. रितू बेरी का कहना है कि उनकी डिजाइन और ड्रेस पूरी तरह से भारतीय मौसम और भारतीय कल्चर के अनुकूल होंगी.
फॉर्मल और चटख रंग की होंगी सभी पोशाकें
खास बात ये है कि आमतौर पर सरकारी ड्रेस कोड में शामिल पैंट्स, शर्ट और कोट फिलहाल कहीं नहीं जाने वाला. रितू के मुताबिक सभी पोशाकें फॉर्मल होंगी और इनके कलर काफी चटख होंगे. भारतीय रेलवे को नया रंग-रूप और कलेवर देने के इरादे से उन्होंने चार तरह की कलर स्कीम की थीम रेल मंत्री को सुझाई हैं.
ये कलर थीम हैं-
1: इथोज ऑफ इंडिया- इसमें विभिन्न भारतीय कलाकारी की छाप है.
2: द गोल्डन पीरियड- इसमें प्राचीन भारतीय संस्कृति की झलक है.
3: द लेगिसी ऑफ नवाब्स- इसमें नवाबों के समय की कला की झलक है.
4: द वायब्रेंट सोल ऑफ इंडिया- इसमें भारतीय नृत्य कलाओं का सम्मिश्रण है.
सोशल मीडिया पर कंप्टीशन का सुझाव
इन चारों कलर थीम को लेकर फैशन डिजाइनर रितू बेरी रेलमंत्री से मंगलवार को मिलीं और उनको अपनी फैशन स्कीम के बारे में प्रजेंटेशन दिया. सुरेश प्रभु के साथ हुई इस बैठक में उन्होंने अपनी सुझाई चार थीम्स में एक थीम चुनने के लिए सोशल मीडिया पर कंप्टीशन आयोजित करने का सुझाव दिया.
जल्द शुरू होगा सोशल मीडिया कैंपन
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस बात पर अपनी रजामंदी दे दी है. जल्द ही इस बारे में एक सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया जाएगा यानी रितु बेरी के सुझावों में से एक को चुनने का अधिकार आम आदमी के पास होगा. बेरी ने रेलमंत्री को इस बारे में सुझाव दिया कि कर्मचारियों की पोशाकें भारतीय मौसम के अनुकूल और आरामदायक होंगी.
रेलमंत्री ने गठित की कमेटी
रेलमंत्री ने रितु बेरी के सुझावों को जल्द से जल्द अमल में लाने और नई पोशाकें तैयार करने के काम को पूरा करने के लिए आनन-फानन में चेयरमैन रेलवे बोर्ड की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित कर दी है. रेलवे में तमाम कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड है.
आइए हम आपको बताते हैं कि किन-किन कर्मचारियों की ड्रेस को रितु बेरी बदलने जा रही हैं. ये कर्मचारी हैं-
1- स्टेशन मास्टर
2- टीटीई
3- टिकट बुकिंग स्टॉफ
4- रेलवे गार्ड
5- इंजन ड्राइवर
6- रेलगाड़ी में सफर करने वाले स्टाफ
7- स्टेशन पर काम करने वाले स्टाफ
8- भारतीय रेलवे के सभी अफसर
9- आरपीएफ
फैशन डिजाइनर रितु बेरी रेलमंत्री की पहल से काफी उत्साहित हैं और उनको लगता है कि जल्द ही भारतीय रेलवे की पोशाक को एक खास लुक देने की उनकी कोशिश रंग लाएगी. ये काम इसी साल पूरा कर लिए जाने की कोशिश है.
सुरभि गुप्ता / सिद्धार्थ तिवारी