लास वेगास में ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन में मंगलवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग उस वक्त लगी जब प्लेन टेकऑफ हो रहा था.
मैकक्रैन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्वीट करके बताया कि, आग की लपटों को समय रहते बुझा दिया गया. प्लेन में 159 यात्री और 13 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें सिर्फ दो लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि इंजन में आग लगने के कारण घटना हुई है. कंपनी अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत है.
aajtak.in