ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन में लगी आग, दो जख्मी

लास वेगास में ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन में मंगलवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग उस वक्त लगी जब प्लेन टेकऑफ हो रहा था.

Advertisement
टल गया बड़ा हादसा टल गया बड़ा हादसा

aajtak.in

  • लास वेगास,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

लास वेगास में ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन में मंगलवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग उस वक्त लगी जब प्लेन टेकऑफ हो रहा था.

मैकक्रैन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्वीट करके बताया कि, आग की लपटों को समय रहते बुझा दिया गया. प्लेन में 159 यात्री और 13 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें सिर्फ दो लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.

Advertisement
सामने आईं घटना की तस्वीरें
घटना की तस्वीरों और वीडियो से साफ हुआ कि फ्लाइट 2276 बोइंग (BA.N) 777 मैकक्रैन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना होने वाला था, तभी अचानक उसमें की लपटें उठने लगीं और आसपास काला धुआं भी छा गया. आग देखकर प्लेन के इमरजेंसी स्लाइड खोल दिए गए.

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि इंजन में आग लगने के कारण घटना हुई है. कंपनी अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement