इंटरनेशनल लेवल पर तारीफें बंटारे चुकी भारतीय फिल्म 'द लंचबॉक्स' को बाफ्टा अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. शुक्रवार को ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) में इस फिल्म को 2015 की 'फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज' कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
बाफ्टा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 'द लंचबॉक्स' में इरफान खान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म इस श्रेणी में पोलैंड-डेनमार्क की फिल्म 'इदा', रूसी फिल्म 'लेविआथन', ब्राजीलियाई-ब्रिटिश फिल्म 'ट्रैश' और बेल्जियम की फिल्म 'टू डेज, वन नाइट' को टक्कर दे रही है.
रितेश बत्रा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'द लंचबॉक्स' एक अनोखी प्रेम कहानी है. यह भारत में 2013 में और ब्रिटिश सिनेमाघरों में 2014 में रिलीज हुई थी.
इनपुट: IANS
aajtak.in