कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर बोले- रीता जोशी के DNA में है खराबी, पछताएगी BJP

प्रदीप माथुर ने कहा कि बहुगुणा परिवार को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया. हेमंती नंदन बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाया. फिर उनके बेटे विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाया और खुद रीता जोशी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. इसके बावजूद वह पार्टी को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हो गईं.

Advertisement
रीता बहुगुणा जोशी रीता बहुगुणा जोशी

अंजलि कर्मकार / बालकृष्ण

  • लखनऊ,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST

रीता बहुगुणा जोशी ने जिस तरह कांग्रेस को बीच मझधार में छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया, उससे कांग्रेस के नेता खासे बौखलाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने रीता बहुगुणा जोशी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के डीएनए में ही खराबी है. प्रदीप माथुर ने कहा कि रीता जोशी के पिता हेमंती नंदन बहुगुणा और उनके भाई विजय बहुगुणा ने भी कांग्रेस को धोखा दिया था.

Advertisement

प्रदीप माथुर ने कहा कि बहुगुणा परिवार को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया. हेमंती नंदन बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाया. फिर उनके बेटे विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाया और खुद रीता जोशी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. इसके बावजूद वह पार्टी को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हो गईं.

रीता को लेकर पछताएगी बीजेपी
माथुर ने कहा कि रीता जोशी जैसे से गद्दार को पार्टी में शामिल करने के बाद बीजेपी खुद पछताएगी. कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी रीता जोशी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है और उन्हें गद्दार और मौकापरस्त बताया. कांग्रेसियों ने विधानसभा के सामने रीता बहुगुणा जोशी को धोखेबाज बताते हुए उनका पुतला भी फूंका.

अपर्णा यादव से था रीता जोशी का मुकाबला
रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट सीट से कांग्रेस की विधायक रही हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव से होना था. माना जा रहा है कि इस मुकाबले को मुश्किल मानकर वह अपने लिए कांग्रेस से कोई बेहतर डील की मांग कर रही थीं, जिसमें उनके बेटे को भी टिकट दिए जाने की मांग शामिल थी. लेकिन, बात नहीं बनी और आखिरकार उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement