बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर उन स्टार्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. ऋषि इन दिनों कोरोना वायरस पैनडेमिक से जुड़ी चीजें ट्विटर पर अपडेट करते रहते हैं. हल्के फुल्के मीम्स से लेकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के तरीके अपनाने की सलाह देने तक ऋषि इन दिनों ट्विटर पर अच्छा खासा वक्त बिता रहे हैं.
ऋषि कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में किए गए लॉकडाउन का भी समर्थन किया है. हालांकि उनके द्वारा पीएम मोदी की बातों का समर्थन करने पर कुछ यूजर्स ने ऋषि कपूर का मजाक उड़ाया और कहा कि इस दौरान वह अपने घर में रहकर ढेर सारी दारू पी सकते हैं. यूजर्स द्वारा की कई इस तरह की बातों ने ऋषि कपूर को डिस्टर्ब कर दिया. ऋषि कपूर ने नाराज होते हुए एक कड़ी चेतावनी दे डाली.
ऋषि ने अपने ट्वीट पर लिखा- किसी ने भी अगर मेरे देश का मजाक उड़ाया या फिर मेरी लाइफस्टाइल का, तो उसे डिलीट कर दूंगा. इस बारे में सचेत रहे और इसे चेतावनी ही समझें. ये एक बड़ा गंभीर मामला है. इन हालातों से उबरने में मदद करें. मालूम हो कि ऋषि कपूर की तबीयत अब अक्सर खराब रहती हैं वह कई महीनों तक विदेश में इलाज कराने के बाद भारत लौटे थे. हालांकि जब वह दिल्ली में शूटिंग करने आए तो यहां पर प्रदूषण से उनकी तबीयत खराब हो गई.
मगरमच्छ का नाम सुन भागे रजनीकांत, फिर पार की गहरी झील
रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को सिखाई अपनी स्टाइल, स्वैग में पहना चश्मा
इसलिए हुआ लॉकडाउन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाकी स्टार्स की ही तरह ऋषि कपूर भी पिछले काफी वक्त से सिर्फ सोशल मीडिया पर ही वक्त बिता रहे हैं. मालूम हो कि कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में लॉकडाउन किया है ताकि कोरोना की चेन साइकिल को सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए तोड़ा जा सके.
aajtak.in