हम तुम के डायरेक्टर को कुछ समय पहले ही ऋषि ने किया था कॉल, कही थी ये बात

ऋषि कपूर के बेहद करीबी और हम तुम के डायरेक्टर कुणाल कोहली ने बताया कि ऋषि संग उनकी आखरी बातचीत कब हुई थी और इस दौरान एक्टर ने उनसे क्या कहा था.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के मरने पर फैन्स को दुख हो रहा है. वे एक जिंदादिल इंसान थे. ऋषि जहां एक तरफ दुश्मनी भी तगड़ी करते थे तो वहीं दूसरी तरफ दोस्ती भी दिल खोल कर करते थे. जो चीज उन्हें बुरी लगती उसकी बुराई भी खूब करते थे तो वहीं जो चीज उन्हें अच्छी लगती उसकी खूब तारीफ भी करते थे. उनके मरने पर फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली को भी बहुत दुख हुआ है. कुणाल ने बताया है कि कैसे जब ऋषि की आखरी कॉल आई थी तो उन्होंने डायरेक्टर की हौसलाफजाई की थी.

Advertisement

पिंकविला से बातचीत के दौरान ऋषि कपूर के बेहद करीबी और फिल्म हम तुम के डायरेक्टर कुणाल कोहली ने बताया- जब मैंने ये खबर सुनी तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. मैंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट पढ़ने के बाद तुरंत मनीष मल्होत्रा को कॉल किया. उन्होंने मुझे बताया कि ऋषि जी नहीं रहे. मैं पूरी तरह से टूट गया. जीवन कभी भी उनके बिना पहले जैसा नहीं हो पाएगा. ना तो इंडस्ट्री वैसी रह जाएंगी ना तो पार्टीज. मगर जिस तरह से वे गए वो सही नहीं था. वे एक बेहतर फेयरवेल डिजर्व करते हैं. उन्हें इस तरह से नहीं जाना चाहिए था.

रामायण में 'राम' अरुण गोविल के कौन से हैं 2 पसंदीदा किरदार? किया खुलासा

फिर लीलाएं रचेंगे श्रीकृष्ण, आज से टीवी पर शुरू होगा रामानंद सागर का ये हिट शो

Advertisement

ऋषि कपूर संग आखरी कॉल को किया याद

ऋषि कपूर संग अपनी आखरी बातचीत को याद करते हुए कुणाल ने कहा- इसी साल कुछ समय पहले मेरे पास उनकी कॉल आई थी लॉकडाउन से जरा पहले. वे पूछ रहे थे क्या कर रहे हो. मैं तुमसे एक बहुत बड़ी फिल्म चाहता हूं. तुमसे कम टैलेंटेड डायरेक्टर्स बड़ी-बड़ी फिल्में बना रहे. वापसी करो और सभी को गलत साबित करो. इसके अलावा मैंने उनसे एक बार ट्विटर पर भी बात की थी. ये मेरी और उनकी आखरी बातचीत थी. मुझे अंदाजा भी नहीं था कि वे ऐसे रुखसत हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement