दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर 11 महीने तक चले इलाज के दौरान न्यूयॉर्क में उनके साथ रही थीं. नीतू कपूर, जिन्होंने मुश्किल वक्त में अपने पति ऋषि कपूर का साथ एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा. वो अपने पति ऋषि कपूर संग मजबूती से खड़ी रहीं.
ऋषि जब भारत वापस लौटे तो गुरुवार के दिन ही उन्होंने इस पूरे एक्सपीरियंस पर एक इमोशनल नोट लिखा. नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''पिछले 11 महीने कहां चले गए? बहुत ही लंबा रास्ता था. ये एक ऐसा पेज था जिसने मुझे सिखाया और बहुत बदलाव किए.''
ऋषि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि
बता दें कि ऋषि कपूर अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज कराकर 10 सितंबर को भारत लौटे थे. एयरपोर्ट पर ऋषि और नीतू दोनों को साथ में स्पॉट किया गया. कपल पूरे 11 महीने 11 दिनों के बाद वापस भारत लौटे. मुंबई आते ही ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और सभी को भावुक कर दिया. ऋषि के बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता का शानदार स्वागत किया.
जब ऋषि न्यूयॉर्क में थे तो भारत को बहुत मिस कर रहे थे. ऋषि कपूर ने यह बताया भी था- 'घर से दूर रहकर उन्होंने अपनी फैमिली और फैन्स के साथ शांति से रहना सीखा है. मुझे घर की बनी हुई मुलायम चपाती रोटियों की भी बहुत याद आती है. आपको कई तरह की नान और रोटियां मिल जाती हैं. लेकिन चक्की के आटे की बनी हुई मुलायम चपातियों की बात ही अलग होती है. '
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
फैमिली का बना रहा सपोर्ट
ऋषि ने नीतू की तारीफ करते हुए कहा था- नीतू मेरी ताकत बनी रही हैं, उन्होंने सारी जिम्मेदारियां अकेले उठाई है. बीमारी से लड़ने में मेरी फैमिली ने मेरी काफी मदद की है.
aajtak.in