IND vs NZ: ऋषभ पंत ने T-20 सीरीज से पहले 'स्विच हिट' कर हाथ खोले

Rishabh Pant playing switch hit ahead of T20I series. 21 साल के ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले नेट पर जमकर अभ्यास किया.

Advertisement
Rishabh Pant Rishabh Pant

aajtak.in

  • वेलिंगटन,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड में धमाका करने की तैयारी में जुटे हैं. 21 साल के इस जांबाज क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले 'स्विट हिट' कर अपनी तैयारी परखी. उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के वारिस के रूप में देखा जा रहा है.

मंगलवार को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ पंत स्विच हिट के लिए पुरजोर कोशिश में हैं. पंत ने भारतीय टीम में वापसी की है.

Advertisement

बुधवार को सीरीज का पहला टी-20 उसी वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर कीवियों के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीती थी. ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बाद वनडे टीम में जगह नहीं दी गई थी. अब वह टी-20 में भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं.

उधर, हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है- Brothers in arm 👬🇮🇳 #onedream #india (साथ में भाई 👬🇮🇳 #एक ही सपना #भारत). पंड्या ब्रदर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के भारतीय दल में शामिल हैं.  वेलिंगटन में पहले टी-20 के बाद दूसरा मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में 8 फरवरी और अंतिम मैच हेमिल्टन में 10 फरवरी को खेला जाएगा.

Advertisement

भारत के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैच का पासा तुरंत पलटने की अपनी क्षमता के कारण भारतीय टीम के लिए काफी उपयोगी बन गए हैं. हाल ही में आईसीसी वर्ष के उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले पंत को महेंद्र सिंह धोनी के वारिस के रूप में देखा जा रहा है और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में उम्दा प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित भी की है.

भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज.

कीवी टीम -

केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, स्कॉट कुगेलिन, कॉलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनर, जेम्स नीशाम.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement