ऋषि कपूर को दुनिया छोड़े हुए कई महीने हो गए हैं लेकिन आज भी फैन्स और परिवारवाले उनकी कमी को महसूस करते हैं. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर पिता के जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें याद कर रही हैं. तमाम तरह की फोटोज डालने के बाद अब रिद्धिमा ने ऋषि के बचपन की एक फोटो शेयर की है. इसमें ऋषि शैतानी करते नजर आ रहे हैं.
इस फोटो में रणधीर कपूर किसी के साथ ड्रिंक एन्जॉय कर रहे हैं. देखकर लगता है किसी तरह का कम्पटीशन चल रहा हो. वही दोनों के बीच में ऋषि कपूर फंसे हुए हैं और मुंह बना रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा- ये अभी तक की सबसे क्यूट फोटो है.
रिद्धिमा कपूर पिता ऋषि को खूब याद करती हैं. उनकी कमी बेटी रिद्धिमा को काफी खल भी रही है. हाल ही में रिद्धिमा ने मां नीतू कपूर के जन्मदिन को बेहतर बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने एक छोटे से सेलिब्रेशन का इंतेजाम किया था. इसमें रणबीर कपूर, करण जौहर, रीमा जैन और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य शामिल हुए थे. इस सेलिब्रेशन की फोटोज वायरल हुई थीं.
कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
नेटफ्लिक्स का बड़ा धमाका, गुंजन सक्सेना-लूडो समेत 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान
बता दें कि रिद्धिमा कपूर पिता ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने नहीं आ पाई थी. इसका कारण देशभर में लगा लॉकडाउन था. मूवमेंट पास मिलने के बाद उन्हें वाया रोड से मुंबई जाने की अनुमति मिली थी. रिद्धिमा दिल्ली से मुंबई अपने गाड़ी से आई थीं, उनके साथ उनकी बेटी समारा थीं. तब से वे मां नीतू कपूर संग उनके घर में रह रही हैं. नीतू कपूर ने भी ऋषि के बारे में कई बार पोस्ट कर बताया है कि वे उन्हें कितना मिस करती हैं.
aajtak.in