ऋचा चड्ढा करेंगी स्टैंड-अप कॉमेडी, कहा- राजनेताओं से मिल रही है तगड़ी चुनौती

बॉलीवुड अदाकारा ऋचा चड्ढा स्टैंड-अप कॉमेडी की तरफ कदम बढ़ा चुकी हैं. वहीं ऋचा ने तंज कसते हुए कहा है कि आजकल राजनेता भी कॉमेडी करके अच्छे-अच्छे कॉमेडियन को पछाड़ रहे हैं.

Advertisement
ऋचा चड्ढा (फाइल फोटो) ऋचा चड्ढा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

बॉलीवुड अदाकारा ऋचा चड्ढा स्टैंड-अप कॉमेडी की तरफ कदम बढ़ा चुकी हैं. ऋचा चड्ढा अब अमेजन ओरिजिनल सीरीज, वन माइक स्टैंड में तापसी पन्नू और शशि थरूर जैसे बड़े नामों में स्टैंड-अप डेब्यू करने वालों में शामिल होंगी. वहीं ऋचा ने तंज कसते हुए कहा है कि आजकल राजनेता भी कॉमेडी करके अच्छे-अच्छे कॉमेडियन को पछाड़ रहे हैं.

ऋचा चड्ढा फुकरे और फुकरे रिटर्न्स में भोली पंजाबन के रूप में एक कॉमेडी रोल निभा चुकी हैं. वहीं अब ऋचा स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में एंट्री करना एक प्रयोग के सिवाय और कुछ नहीं है. ऋचा ने कहा, 'मुझे प्रयोग करना पसंद है और जब यह मौका आया, तो मैंने सोचा कि चलो देखते हैं कि यह कैसे चलता है'.

Advertisement

इस बात से आहत हैं ऋचा चड्ढा

उन्होंने कहा कि यह शो एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण और मजेदार अनुभव होगा. कॉमेडी के लिए लोग आजकल भद्दे शब्दों (Cuss words) का इस्तेमाल करते हुए भी नहीं चूकते. इसको लेकर ऋचा ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों के दौरान मैंने बहुत से लोगों को कॉमेडी के माध्यम से खुद को व्यक्त करते देखा है. हालांकि मैं कुछ ऐसी बातों से ज्यादा आहत हूं जो राजनीति से जुड़े लोग कहते हैं.

ऋचा ने कहा, 'किसी ने सिर्फ इतना कहा कि पाकिस्तान और चीन भारत में प्रदूषण फैलाने वाले जहरीले धुएं को छोड़ रहे हैं. ऐसे बयानों से राजनेता स्टैंड-अप कॉमेडियन को भी चैलेंज कर देते हैं. राजनेताओं के ऐसे बयानों से स्टैंड-अप कॉमेडियन भी गुस्से और हताशा में कह रहे हैं कि हमारी नौकरी मत ले जाओ यार. वहीं कुछ का कहना है कि गाय के दूध में सोना है.'

Advertisement

बता दें कि ऋचा अभी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. ऋचा अब 'शकीला' और 'पंगा' में दिखाई देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement