फुकरे के लिए क्रूर और टफ बनना सीखाः ऋचा चड्ढा

उनकी पहली फिल्म ओए लकी लकी ओए (2008) थी, उनके रोल को काफी सराहा गया. लेकिन उन्हें असल पहचान मिली गैंग्स ऑफ वासेपुर-1,2 से और अब वे आने वाली फिल्म फुकरे में भोली पंजाबन के किरदार से सुर्खियां बटोर रही हैं. पेश है ऋचा चड्ढा से बातचीत के प्रमुख अंश:

Advertisement
ऋचा चड्ढा ऋचा चड्ढा

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2013,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

उनकी पहली फिल्म ओए लकी लकी ओए (2008) थी, उनके रोल को काफी सराहा गया. लेकिन उन्हें असल पहचान मिली गैंग्स ऑफ वासेपुर-1,2 से और अब वे आने वाली फिल्म फुकरे में भोली पंजाबन के किरदार से सुर्खियां बटोर रही हैं. पेश है ऋचा चड्ढा से बातचीत के प्रमुख अंश:

आप अपना बड़ा ब्रेक किसे मानती हैं?
जाहिर है, मेरी पहली फिल्म ओए लकी लकी ओए ही थी, लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर से मुझे फिल्मों और ऐक्टिंग को समझ्ने का मौका मिला.

Advertisement

पहली फिल्म के बाद काफी गैप क्यों लिया?
मैं खुद को कुछ समय देना चाहती थी. वैसे भी मुझे एक ही तरह के रोल मिल रहे थे और मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थी.

फुकरे कैसे मिली?
फिल्म निर्माताओं ने मेरी फिल्में देखकर मुझे साइन किया.

भोली पंजाबन के रोल के बारे में बताएं?
एकदम बिंदास रोल है. भोली पंजाबन फिल्म में विलेन है. यह लीड रोल है.

इस रोल के लिए कोई खास तैयारी की?
काफी तैयारी करनी पड़ी. चार-पांच साल से मुंबई में रह रही थी. तो काफी कुछ सीख लिया था. लेकिन क्रूर और टफ बनना जरूर सीखा जो मैं अपनी निजी जिंदगी में बिलकुल भी नहीं हूं.

ओए लकी लकी ओए भी दिल्ली की कहानी थी, फुकरे भी?
यह इत्तिफाक ही है. वैसे भी अब दिल्ली के कैरेक्टर मुंबई के डायरेक्टरों को पसंद आने लगे हैं. तभी दिल्ली एकदम से फिल्मों में पॉपुलर हो गई है.

Advertisement

गैंगस्टर फिल्में काफी कर रही हैं आप?
नहीं ऐसा नहीं है, नील नितिन मुकेश के साथ इश्केरिया पूरी तरह से रोमांटिक फिल्म है.

आपकी आने वाली फिल्में?
संजय लीला भंसाली के साथ रामलीला कर रही हूं. इसके अलावा तमंचे भी आने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement