दिवाली पर खुद के मजे लिए ऋचा चड्ढा ने, शेयर किया फनी पोस्ट

ऋचा ने इस फिल्म में नगमा खातून का किरदार निभाया था. इस मीम को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस हफ्ते मेरी ऐसी हालत होने जा रही है. क्या आप इसे महसूस कर सकते हैं ?

Advertisement
ऋचा चड्ढा सोर्स इंस्टाग्राम ऋचा चड्ढा सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:54 AM IST

दीवाली से ठीक पहले ऋचा चड्ढा ने एक फनी मीम शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में ऋचा ने अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक मीम शेयर किया है. इस मीम के एक हिस्से में वे सफाई करती हुई देखी जा सकती हैं वही दूसरी तरफ वे सफाई से परेशान हुई दिखती हैं. बता दें कि ऋचा ने इस फिल्म में नगमा खातून का किरदार निभाया था. इस मीम को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस हफ्ते मेरी ऐसी हालत होने जा रही है. क्या आप इसे महसूस कर सकते हैं ?

Advertisement

कई एक्टर्स के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी गैंग्स ऑफ वासेपुर

ऋचा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी ऋचा के ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. अनुराग कश्यप की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, राजकुमार राव, विनीत कुमार सिंह, पीयूष मिश्रा, हुमा कुरैशी जैसे सितारे नजर आए थे.

गौरतलब है कि ऋचा ने हाल ही में आरे जंगलों का समर्थन किया था और उन्होंने इसी सिलसिले में एक सोशल मीडिया यूजर को लताड़ भी लगाई थी. ऋचा अपनी लव लाइफ को लेकर बहुत ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती हैं हालांकि हाल ही में एक चैट शो के दौरान ऋचा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी.  ऋचा मानती हैं कि अली एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड है. उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अली के साथ अप्रैल फूल प्रैंक खेला था.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा अक्षय खन्ना के साथ फिल्म सेक्शन 375 में दिखाई दी थीं. इस फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इसके अलावा ऋचा अश्विन अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में नज़र आएंगी. इस फिल्म में कंगना रनौत और जस्सी गिल जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement