रिचा चड्ढा, निखिल द्विवेदी की फिल्म 'तमंचे' का ट्रेलर रिलीज

उत्तर प्रदेश के दो गुंडे मुन्ना और बाबू की लव स्टोरी की झलक लेकर फिल्म 'तमंचे' का ट्रेलर हाजिर हो चुका है.

Advertisement
FILM TAMANCHEY POSTER FILM TAMANCHEY POSTER

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के दो गुंडे मुन्ना और बाबू की लव स्टोरी की झलक लेकर फिल्म 'तमंचे' का ट्रेलर हाजिर हो चुका है. फिल्म में निखिल द्विवेदी और रिचा चड्ढा लीड रोल में हैं. दोनों अपने इलाके के नामी गुंडे हैं. फिल्म का पूरा ट्रेलर आर डी बर्मन के गाने 'प्यार में दिल पे मार दी गोली...'के बैकड्रॉप पर बैठाया गया है. यही फिल्म का थीम भी है.

Advertisement

रिचा चड्ढा ने फिल्म 'ओय लकी लकी ओय', गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'रामलीला' में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा दिया है. फिल्म 'तमंचे' के ट्रेलर और पोस्टर रिलीज के बाद दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में रिचा अब तक के सबसे बोल्ड लुक में नजर आने वाली हैं. खबर है कि फिल्म में निखिल और रिचा के कुछ अंतरंग दृश्य भी फिल्माए गए हैं.

फिल्म को नवनीत बहल ने डायरेक्ट किया. सूर्यवीर सिंह भुल्लर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.

देखिए फिल्म 'तमंचे' का ट्रेलर-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement