सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. सलमान खान ने ट्विटर पर खुद इस लुक को जारी किया है.
सलमान खान ने फैन्स के साथ शेयर किए इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें सलमान मूछों के साथ, छोटे बालों और मसकुलर बॉडी वाले दबंग लुक में नजर आ रहे हैं.
फिल्म में सलमान हरियाणा के 40 साल के पहलवान 'सुलतान अली खान' के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 'सुल्तान' के लिए सलमान ने पहले ही कुश्ती और मार्शल आर्ट की मिक्स ट्रेनिंग शुरू कर दी है और सलमान इस ट्रेनिंग के गुर इंटरनेशनल स्टार 'लार्नेल स्टोवल' से ले रहे हैं.
एक्टर सूरज पंचोली ने सलमान के इस लुक की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है.
पूजा बजाज