पीएम मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक का पाकिस्तान में भी असर, बंद होंगे 5000, 1000 के नोट!

ब्लैक मनी और जाली नोटों के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का असर पड़ोसी मुल्क में भी दिखने लगा है. पाकिस्तान में अब बड़े नोटों को बंद किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी  नरेंद्र मोदी

ब्लैक मनी और जाली नोटों के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का असर पड़ोसी मुल्क में भी दिखने लगा है. पाकिस्तान में अब बड़े नोटों को बंद किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर उस्मान सैफुल्ला खान ने संसद में प्रस्ताव रखा है जिसमें 5000 और 1000 के नोट बंद किए जाने की बात की गई है. पाकिस्तान के हुक्मरानों की इस तैयारी का मकसद जाली नोटों पर काबू पाना और लोगों को अधिक से अधिक बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित करना है.

Advertisement

पाकिस्तान के राजनेताओं की तरफ से यह कदम उठाने का ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ है जब भारत में भ्रष्टाचार और जाली नोटों के खिलाफ अभियान जारी है. बीते 8 नवंबर को रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने 2000 के नए नोट चलाने का भी ऐलान किया. भारत सरकार ने काले धन और जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए यह कड़ा फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement