डुकाटी और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों के डिजाइनर रहे थे पीयर टेर्बलैश

रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड के डिजाइनिंग डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है, फिलहाल यह साफ नहीं है की उन्हें रिप्लेस कौन करेगा.

Advertisement
रॉयर एनफील्ड के पूर्व डिजाइनिंग डायरेक्टर रॉयर एनफील्ड के पूर्व डिजाइनिंग डायरेक्टर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

सबसे पुरानी और मशहूर टू व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स देश और दुनिया में पॉपुलर हैं. भारत में पिछले कुछ सालों से इसकी बिक्री में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के डिजाइनिंग डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है.

60 साल के पीयर टेर्बलैश पिछले 20 महीनों से चेन्नई स्थित रॉयल एनफील्ड में बतौर डिजाइनिंग डायरेक्टर काम कर रहे थे. आपको बता दें कि टेर्बलैश ऑटो इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर्स में शुमार होते हैं.

Advertisement

फॉक्सवैगन से लेकर डुकाटी की कई मशहूर टू व्हीलर्स के डिजाइन में शामिल रहे. फिलहाल उनके इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका जाना कंपनी के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

इससे पहले वो डुकाटी और फॉक्सवैगन के साथ काम कर चुके हैं . इसके अलावा वो MV Agusta के मशहूर इटैलियन डिजाइनर मैसिमो टैमबुरूनि के साथ भी काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement