भारत में धार्मिक असहिष्णुता बढ़ी, गांधी स्तब्ध होतेः बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत में धार्मिक असहिष्णुता बढ़ी है. इन वारदातों से महात्मा गांधी स्तब्ध रह जाते.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत में धार्मिक असहिष्णुता बढ़ी है. इन वारदातों से महात्मा गांधी स्तब्ध रह जाते.

ओबामा की नसीहत, 'धर्म के आधार पर न बंटे'

ओबामा का ताजा बयान ऐसे वक्त में आया है जब व्हाइट हाउस ने धार्मिक सहिष्णुता के मुद्दे पर नई दिल्ली में भारत में दिए गए उनके सार्वजनिक भाषण पर बुधवार को ही सफाई दी थी. ओबामा के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में दिए बयान को बीजेपी पर अप्रत्यक्ष हमला माना जा रहा था.

Advertisement

हाई-प्रोफाइल नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट के दौरान अपनी टिप्पणी में ओबामा ने कहा, 'मिशेल और मैं भारत से वापस लौटे हैं.... अतुलनीय, सुन्दर देश, भव्य विविधताओं से भरा हुआ. लेकिन वहीं पिछले कुछ वर्षों में कई मौकों पर दूसरे धर्म के अन्य लोगों ने सभी धर्मों के लोगों को निशाना बनाया है, ऐसा सिर्फ अपनी विरासत और आस्था के कारण हुआ है. इस असहिष्णु व्यवहार ने देश को उदार बनाने में मदद करने वाले गांधीजी को स्तब्ध कर दिया होता.'

हाल ही में भारत से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति पिछले कुछ वर्षों में देश के विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर किए गए हमलों का हवाला दे रहे थे.

इनपुट-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement