आरकॉम और एयरसेल के बीच मोबाइल कारोबार विलय पर बातचीत

रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और एयरसेल के बीच मोबाइल कारोबार के विलय की संभावनाओं पर बातचीत चल रही है.

Advertisement
मोबाइल कारोबार के लिए हो सकता है विलय मोबाइल कारोबार के लिए हो सकता है विलय

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एयरसेल के बीच दोनों के मोबाइल कारोबार के विलय की संभावनाओं पर बातचीत चल रही है.

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा, ‘आरकॉम ने मैक्सिस कम्युनिकेशंस बरहाद और एयरसेल लिमिटेड की हिस्सेदार सिंद्या सिक्युरिटीज एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 90 दिन की विशिष्ट अवधि पर सहमति जताई है जिसके तहत आरकॉम और एयरसेल के भारतीय वायरलेस व्यवसाय के संभावित विलय पर विचार किया जाएगा.'

Advertisement

आरकॉम ने कहा कि इसका लक्ष्य है घरेलू विलय से अनुमानित उल्लेखनीय लाभ हासिल करना जिसमें परिचालन व्यय और पूंजी व्यय ताल-मेल और राजस्व वृद्धि शामिल है. कंपनी ने कहा, ‘यह बातचीत बाध्यकारी नहीं है. कोई भी सौदा देनदारियों एवं परिसंपत्तियों की जांच, निश्चयात्मक दस्तावेजीकरण और नियामकीय मंजूरी, शेयरधारकों और अन्य तृतीय पक्ष की स्वीकृति से होगा. इसलिए कोई निश्चितता नहीं है कि कोई सौदा होगा.'

संभावित विलय से आरकॉम के टावर और ऑप्टिकल फाइबर का बुनियादी ढांचा अलग रहेगा जिसके लिए आरकॉम परिसंपत्ति बिक्री की योजना आगे बढ़ा रहा है. इसकी घोषणा चार दिसंबर 2015 में की गई थी. आरकॉम ने चार दिसंबर को कहा था कि उसने अपने सेल्यूलर टावर करीब 30,000 करोड़ रुपये में बेचने के लिए निजी इक्विटी कंपनी टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स एलएलसी और टीपीजी एशिया इंक के साथ समझौता किया है ताकि ऋण कम किया जा सके.

Advertisement

आरकॉम पहले ही सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज के भारतीय मोबाइल टेलीफोनी कारोबार खरीदने की प्रक्रिया में है जो देश में एमटीएस ब्रांड के तहत कारोबार करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement