Xiaomi ने Redmi K20 Pro के एक प्रीमियम एडिशन यानी एक्सक्लूसिव एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है. रेगुलर Redmi K20 Pro की तुलान में Redmi K20 Pro एक्सक्लूसिव एडिशन में नए क्वॉलकॉम प्रोसेसर, ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज को दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने फोन के नए कलर वेरिएंट- 'Cool Black Mech Edition' को भी लॉन्च किया है. इसका रियर पैनल ब्लैक शार्क 2 गेमिंग फोन से इंस्पायर्ड है.
Redmi K20 Pro Premium Edition को तीन वेरिएंट में उतारा गया है. यहां बेस वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत CNY 2,699 (लगभग 27,000 रुपये), 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 30,000 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 32,000 रुपये) रखी गई है.
इस स्मार्टफोन को पांच कलर ऑप्शन- ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड, कार्बन ब्लैक, वाटर हनी और नए कूल ब्लैक मैक एडिशन में लॉन्च किया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस स्मार्टफोन को भारत समेत दूसरे बाजारों में उतारा जाएगा, या नहीं.
Redmi K20 Pro प्रीमियम एडिशन स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि ऊपर बताया गया इस प्रीमियम एडिशन फोन में केवल प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज को ही अपग्रेड किया गया है. इस फोन में 19.5:9 ऐस्पेक्ट के साथ 6.39-इंच AMOLED फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. K20 Pro प्रीमियम एडिशन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, 13MP वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए यहां 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
aajtak.in