क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ 25 मई को लॉन्च होगा Realme X50 Pro प्लेयर एडिशन

Realme द्वारा 25 मई को चीन में इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट में स्मार्टफोन समेत 7 दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

रियलमी द्वारा इस हफ्ते ‘Blade Runner’ नाम से टीज किए गए फोन का आधिकारिक नाम Realme X50 Pro Player Edition होगा. इस हैंडसेट को चीन में 7 दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ 25 मई को लॉन्च किया जाएगा. इन 7 प्रोडक्ट्स में TWS ईयरबड्स और पावर बैंक भी शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि Realme X50 Pro Player Edition इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Realme X50 Pro फ्लैगिशप का ही एक वेरिएंट होगा. इस अपकमिंग में गेमिंग लवर्स के लिए कुछ एनहांसमेंट देखने को मिलेंगे. जारी टीजर इमेज में रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप और राइट में पावर बटन को देखा जा सकता है.

Advertisement

फिलहाल इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, ये उम्मीद की जा रही है कि इसमें कैमरा इंप्रूवमेंट्स देखे जा सकते हैं और गेमर्स के लिए हायर रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: फेसबुक के मालिक जकरबर्ग ने पत्नी से लिया हेयरकट, कहा- लॉकडाउन में ये न्यू नॉर्मल

आपको बता दें 25 मई को ही रियलमी द्वारा भारत में भी इवेंट रखा गया है, जहां कंपनी रियलमी टीवी और रियलमी वॉच को लॉन्च करेगी. ये नए प्रोडक्ट्स कंपनी के लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो के तहत लॉन्च किए जाएंगे.

याद के तौर पर बता दें Realme X50 Pro को 90Hz रिफ्रेश रेट, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, Adreno 650 GPU, 12GB तक रैम, 64MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,200mAh बैटरी और 65W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement