चालू हो गया INS अरिहंत पनडुब्‍बी का परमाणु रिएक्टर

अपनी न्‍यूक्लियर ट्रायोलॉजी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने शनिवार को अपने पहले स्वदेशी परमाणु संपन्न पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत पर बने परमाणु रिएक्टर को चालू कर दिया. इस प्रकार आईएनएस अरिहंत की नौसेना द्वारा इसके तैनाती का रास्ता साफ हो गया.

Advertisement
INS अरिहंत INS अरिहंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

अपनी न्‍यूक्लियर ट्रायोलॉजी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने शनिवार को अपने पहले स्वदेशी परमाणु संपन्न पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत पर बने परमाणु रिएक्टर को चालू कर दिया. इस प्रकार आईएनएस अरिहंत की नौसेना द्वारा इसके तैनाती का रास्ता साफ हो गया.

सूत्रों ने बताया कि आईएनएस अरिहंत पर तैयार परमाणु रिएक्टर बीती रात सक्रिय कर दिया गया है. न्‍यूक्लियर ट्रायोलॉजी वास्तव में जमीन, हवा और समुद्र से परमाणु संपन्न मिसाइल दागने की क्षमता है. इस रिएक्टर के चालू होने के बाद संबद्ध एजेंसियां जल्द ही युद्धपोत को तैनाती के लिए तैयार करने की दिशा में काम कर सकती हैं.

Advertisement

आईएनएस अरिहंत का विशाखापट्नम में नौसेना के प्रमुख पनडुब्बी बेस में टेस्‍ट जारी है. परमाणु रिएक्टर चालू होने के बाद जल्द ही इसका समुद्री टेस्‍ट किया जाएगा. डीआरडीओ ने अरिहंत पर तैनात करने के लिए मध्यम दूरी की न्‍यूक्लियर मिसाइल बीओ-5 भी तैयार की है. इसका आखिरी टेस्‍ट 27 जनवरी को विशाखापटनम के तट पर किया गया था.

परमाणु पनडुब्बी भारत को गहरे समुद्र में जाने की क्षमता प्राप्त करने में मददगार होगी. इसे लंबे समय तक सतह पर आने की जरूरत भी नहीं होगी. परंपरागत डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों को सेल चार्ज करने के लिए समय-समय पर सतह पर आना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement