RBI निदेशक मंडल के कामकाज पर पूर्व गवर्नर ने उठाए सवाल

राजन ने कहा कि निदेशक मंडल के कामकाज में बड़ा बदलाव आया है और पटेल का जाना हर भारतीय के लिए चिंता की बात है.

Advertisement
रघुराम राजन (फाइल फोटो-रॉयटर्स) रघुराम राजन (फाइल फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने उर्जित पटेल के इस्तीफे पर कहा है कि ‘हर भारतीय’ को इस पर सोचना चाहिए क्योंकि आर्थिक वृद्धि और विकास के लिए संस्थानों की मजबूती जरूरी है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सरकार के साथ कई मुद्दों को लेकर उनके मतभेद बने हुए थे और सरकार की ओर से कोई कड़े कदम उठाए जाने (धारा सात के तहत निर्देश) की आशंका बनी हुई थी. राजन ने समाचार चैनल ईटी नाउसे कहा, ‘मेरा मानना है कि डॉ. पटेल ने अपनी बात कह दी है और मैं समझता हूं कि कोई अधिकारी यही अंतिम बयान दे सकता है. मेरा मानना है कि उनकी बातों का सम्मान होना चाहिए.’

Advertisement

राजन ने कहा, ‘हमें मामले की तह में जाना चाहिए कि यह गतिरोध क्यों बना. कौन सी वजह रही जिससे यह कदम उठाना पड़ा.’ रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से सितंबर 2016 में रिटायर हुए राजन ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह ऐसी बात है जिसे सभी भारतीयों को समझना चाहिए क्योंकिहमारी लगातार वृद्धि और अर्थव्यवस्था के साथ इंसाफ के लिए हमारे संस्थानों की मजबूती वास्तव में काफी अहम है.’

रिजर्व बैंक की शक्तियों के बारे में राजन ने कहा कि आरबीआई के निदेशक मंडल के कामकाज में ‘बड़ा बदलाव’ आया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर रहते हुए राजन के भी सरकार के साथ मतभेद थे. यही वजह रही कि पहला कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें दूसरा कार्यकाल नहीं दिया गया.

राजन ने कहा कि पहले रिजर्व बैंक का निदेशक मंडल सलाहकार की भूमिका निभाता था जिस पर केंद्रीय बैंक के पेशेवर फैसला लेते थे. राजन का इशारा आरबीआई निदेशक मंडल में आरएसएस विचारक एस गुरुमूर्ति और सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ एस.के. मराठे की हाल में नियुक्तिकी ओर था.

Advertisement

पटेल के इस्तीफे को लेकर उसी समय से चर्चा चल रही थी जबसे सरकार की ओर से रिजर्व बैंक कानून की धारा सात के इस्तेमाल की बात की जा रही थी. इस धारा के तहत सरकार रिजर्व बैंक गवर्नर को सीधे निर्देश दे सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement