बैंकों को और अधिकार देने के पक्ष में हैं राजन

RBI के गवर्नर रघुराम राजन को सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर अवॉर्ड (2016) से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने तथा वृद्धि को प्रोत्साहित करने में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए दिया गया है.

Advertisement
RBI के गवर्नर रघुराम राजन RBI के गवर्नर रघुराम राजन

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

फाइनेंशियल टाइम्स ग्रुप की मासिक पत्रिका द बैंकर ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर अवॉर्ड (2016) से सम्मानित किया है. यह अवॉर्ड उन केंद्रीय बैंकरों को प्रदान किया गया है जिन्होंने अपने देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने तथा वृद्धि को प्रोत्साहित करने में उल्लेखनीय योगदान किया.

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को और अधिकार देने की वकालत की है ताकि वे किसी प्रभावी दिवालिया कानून के अभाव में फंसे कर्ज से निपट सकें. फाइनेंशियल टाइम्स ग्रुप की मासिक पत्रिका द बैंकर ने उनके हवाले से कहा है, हमें बैंकों को फंसे कर्ज से निपटने का अधिकार देने की जरूरत है, क्योंकि भारत में प्रभावी दिवालिया या कॉरपोरेट समाधान प्रणाली नहीं है.

Advertisement

सितंबर के अंत तक सरकारी बैंकों का एनपीए करीब 3.14 लाख करोड़ रुपये तक था इसका बढ़ता स्तर वाकई चिंता का विषय है. इसके अलावा नए बैंकों को दिए जा रहे लाइसेंस के बारे में बताते हुए राजन ने कहा कि पुराने बैंकों को भी इनोवेटिव प्रोडक्ट देने होंगे.

राजन ने भारत की ग्रोथ रेट के बारे में कहा कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7.4 की जीडीपी ग्रोथ रेट के साथ भारत सबसे तेजी से विकास करने वाली इकोनॉमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement