टेस्ट क्रिकेट में यह तिहरा शतक लगाकर लिली को पीछे छोड़ देंगे अश्विन

अश्विन के पास एक बार फिर कंगारू गेंदबाज डेनिस लिली को पछाड़ने का मौका है.

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अश्विन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ ही अगस्त में खेला था. 16 नवंबर से खेले जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर अपनी वापसी को यादगार बना सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, अश्विन के पास एक बार फिर कंगारू गेंदबाज डेनिस लिली को पछाड़ने का मौका है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के इस फिरकी गेंदबाज ने अब तक 52 मैचों में 25.26 के औसत से 292 विकेट झटके हैं और वह 300 विकेट पूरे करने से महज 8 विकेट दूर हैं.

अश्विन श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं, तो वह सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. डेनिस लिली की बात करें तो उन्होंने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे, जबकि अश्विन ने अभी सिर्फ 52 टेस्ट ही खेले हैं.

अश्विन के कद और विपक्षी टीम की ताकत को देखते हुए भारत के इस स्टार स्पिन गेंदबाज के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है. पिछली बार जुलाई-अगस्त में खेली गई सीरीज में अश्विन ने 3 टेस्ट में 17 विकेट हासिल किए थे. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही अश्विन ने टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट डेनिस लिली को ही पीछे छोड़ा था. हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने ये कारनामा किया था.

अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 45वें टेस्ट मैच में हासिल की थी जबकि डेनिस लिली को 250 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 48 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे.

अश्विन के पास इस लिस्ट में टॉप करने का मौका (सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट)

1. डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध पाकिस्तान, ब्रिस्बेन में- 27 नवंबर 1981, 56वां टेस्ट

2. एम. मुरलीधरन (श्रीलंका) विरुद्ध साउथ अफ्रीका डरबन में- 26 दिसंबर 2000, 58वां टेस्ट

3. रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन में- 21 फरवरी 1986, 61वां टेस्ट

4. एम मार्शल (वेस्टइंडीज) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में- 24 दिसंबर 1988, 61वां टेस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement