रविशंकर प्रसाद ने शुरू किया इलेक्ट्रोप्रिन्योर पार्क

सरकार का दावा है कि स्टार्ट-अप इंडिया के साथ मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और डिजाइन जैसे पहलों से भारत के इलेक्ट्रोनिक प्रणाली के डिजाइन और उत्पाद विकास क्षेत्र में नए आयाम जुडेंगे

Advertisement
स्टार्ट-अप इंडिया स्टार्ट-अप इंडिया

अशोक सिंघल / अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

सरकार का दावा है कि स्टार्ट-अप इंडिया के साथ मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और डिजाइन जैसे पहलों से भारत के इलेक्ट्रोनिक प्रणाली के डिजाइन और उत्पाद विकास क्षेत्र में नए आयाम जुडेंगे. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में इलेक्ट्रोप्रिन्योर पार्क की स्थापना की. जिसके अंतर्गत पांच सालों की अवधि में 50 प्रारंभिक चरण के स्टार्ट-अप और कम से कम पांच अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का निर्माण किया जाएगा.

Advertisement

इस पहल को इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सॉफ्टवेयर टेक्नॉलोजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) प्रबंधित और इंडिया इलेक्ट्रोनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) में कार्यान्वित किया गया.

इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि औद्योगिक क्रांति के समय को खोने के बाद भारत एक बार पुन इस अवसर को गवां नहीं सकता. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जारी डिजिटल क्रांति में भारत को आगे ले जाना होगा और इस क्षेत्र में भारत की अर्थव्यवस्था को जीवंत अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार इसके लिए पहले से ही बीजयुक्त भूमि तैयार कर चूकी है और इन सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली पहलों में समाज के सभी वर्गों की समान भागीदारी के उद्देश्य से इंडिया, स्किल इंडिया और स्टैंडअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों का शुभारंभ कर चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement