अश्विन ने सबसे तेज 150 विकेट लेने के कुंबले और प्रसन्ना के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कारनामा किया.

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन

सूरज पांडेय

  • मोहाली,
  • 06 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कारनामा किया.

मोहाली में तोड़ा प्रसन्ना और कुंबले का रिकॉर्ड
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 51 रन देकर पांच विकेट झटकने के साथ ही अश्विन ने घरेलू मैदान में 100 तथा अपने करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए. अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुम्बले के नाम था जिन्होंने 34-34 मैचों में 150 विकेटों का आंकड़ा छुआ था.

Advertisement

ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं अश्विन
टेस्ट मैचों में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अश्विन चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहला नाम सिडनी बर्न्‍स का है, जिन्होंने 24 मैचों में 150 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के वकार यूनिस हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 150 विकेट लिए थे. जबकि तीसरा नंबर है ग्रिमेट का जिन्होंने 28 मैचों में यह आंकड़ा पार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement