अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक अखबार में आई अपनी मां की मौत की खबर को खारिज करते हुए कहा कि उनकी मां भली-चंगी हैं. रवीना ने ट्विटर पर अपनी मां वीणा की एक तस्वीर डाली जिसमें वे एक समारोह में नाचती दिख रही हैं.
रवीना ने ट्वीट किया , मेरी मां भली चंगी हैं और कल एक समारोह में नाच भी रही थीं. कल एक बड़े अखबार ने उनकी मौत की खबर दी थी. अभिनेत्री ने कहा कि उनसे खबर के लिए माफी मांगी गई.
aajtak.in