इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के टिकटॉक वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. शिल्पा शेट्टी, दिशा पाटनी के बाद अब रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी के साथ एक मजेदार टिकटॉक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में रवीना बेटी संग हाउसफुल 4 के बाला गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
रवीना ने इंस्टाग्राम पर उनके इस फनी टिकटॉक वीडियो को शेयर किया है. इससे पहले भी रवीना अपने टिकटॉक वीडियोज में बेटी संग देखी जा चुकी हैं. दोनों अक्सर डांस करते हुए मजेदार वीडियोज बनाते रहते हैं. कुछ दिन पहले रवीना ने मधुबाला और किशोर कुमार के गाने पर सोलो वीडियो बनाया था. लिप सिंक करते हुए रवीना के इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा था, 'इस सॉन्ग को सुनकर बड़ी हुई, कभी नहीं सोचा था कि इसकी लिप सिंक करने का मौका मिलेगा.'
सोशल मीडिया का ऐसा इस्तेमाल करती हैं रवीना
रवीना टंडन सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करती हैं. वे इसमें सिर्फ फन वीडियोज ही शेयर नहीं करतीं बल्कि अपनी बेबाक राय भी रखती हैं. वे टिकटॉक, इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर पर भी सक्रिय हैं. पिछले दिनों रवीना ने लॉकडाउन में पान की दुकानें खुलने पर नाराजगी जाहिर की थी. वे कोरोना वायरस को लेकर भी लोगों को सावधान रहने का मैसेज देती रहती हैं.
दीपिका पादुकोण ने उड़ाया अपनी ही मास्क वाली फोटो का मजाक, शेयर किया फनी मीम
टाइगर की मां आयशा संग दिशा पाटनी ने बनाया टिकटॉक वीडियो, हो रहा वायरल
वहीं पिछले दिनों लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद एक्ट्रेस ने कार में बैठकर फोटो शेयर की थी. इसमें उनके ग्लव्स और मास्क नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा था- 'कोरोना के वक्त ऐसा हो प्यार...हाथ थामे...तब और अब...ग्लव्स या नो ग्लव्स...लॉकडाउन का प्यार और भी गहरा हो गया है.'
aajtak.in