ममता के मंत्री अमित मित्रा ने रतन टाटा को कहा 'भ्रम का शिकार बूढ़ा'

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने राज्य में औद्योगीकरण की कमी को लेकर की गई रतन टाटा की टिप्पणी के जवाब में आज कहा कि लगता है टाटा भ्रांति ग्रस्त हो गए हैं, इसीलिये उन्होंने यह टिप्पणी की है.

Advertisement
Amit Mitra Amit Mitra

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 07 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने राज्य में औद्योगीकरण की कमी को लेकर की गई रतन टाटा की टिप्पणी के जवाब में आज कहा कि लगता है टाटा भ्रांति ग्रस्त हो गए हैं, इसीलिये उन्होंने यह टिप्पणी की है.

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में मित्रा ने कहा, टाटा अब बूढ़े हो चुके हैं और भ्रम से ग्रस्त हो गए हैं. मै नहीं जानता कि उन्हें यहां हो रहे काम समझ में नहीं आ रहे हैं. टाटा ग्रुप के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने बुधवार को टिप्पणी की थी कि पश्चिम बंगाल में औद्योगिक विकास के कोई संकेत नहीं नजर आ रहे हैं.

Advertisement

टाटा ने यह टिप्पणी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के महिला अध्ययन समूह की बैठक में की थी. मित्रा ने कहा कि टाटा समूह की कंपनी टीसीएस यहां 20,000 अतिरिक्त रोजगार पैदा कर रही है, वहीं अनिल अंबानी समूह और इमामी दोनों राज्य में सीमेंट प्लांट लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा, हाल ही में एक अन्य टाटा समूह की कंपनी टाटा मेटालिक ने भी राज्य सरकार को अपनी मौजूदा इकाई के विस्तार के लिये लिखा है. मित्रा ने कहा उन्हें (टाटा को) पूरी जानकारी नहीं है, क्यों उनका कार्यालय उन्हें सही स्थिति के बारे में जानकारी नहीं देता है. उन्हें हवाई जहाज उड़ाना पसंद है, इसलिये उन्हें उड़ने दीजिये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement