बढ़ सकती हैं ललित मोदी की मुश्किलें, राष्ट्रपति भवन ने दर्ज कराई शिकायत

विदेश में बैठकर ट्विटर के जरिए देश की सियासत में उबाल लाने वाले आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी अब एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. ललित मोदी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisement
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (फाइल) आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

विदेश में बैठकर ट्विटर के जरिए देश की सियासत में उबाल लाने वाले आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी अब एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. ललित मोदी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

यह हाईप्रोफाइल शिकायत ललित मोदी के उस ट्वीट पर दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के सेक्रेटरी ओमिता पॉल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राष्ट्रपति भवन ने दिल्ली पुलिस को ललित मोदी के ट्वीट की कॉपी के साथ शिकायत भेजी है. राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने शिकायत पत्र पर दस्तखत करते हुए ललित मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

बता दें कि इस मामले में राष्ट्रपति भवन की ओर से 23 जून को ही साफ कर दिया गया था ललित मोदी की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं.

इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि उन्हें शिकायत के बारे में जानकारी मिल चुकी है. फिलहाल जांच की जा रही है, जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement