यूपी में लगातार बढ़ रही रेप से घटनाओं से आहत कुछ महिलाओं ने शुक्रवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के दिल्ली स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया. 16 अशोक रोड पर रेप सर्वाइवर नाम की संस्था ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इसमें 'निर्भया' ज्योति सिंह की मां के अलावा कई रेप पीड़ितों के परिजन शामिल हुए.
महिलाओं का आरोप है सरकार रेप की शिकार महिलाओं के लिए 50000 रुपये और फ्लैट देकर अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहती है. प्रदर्शनकारी महिलाएं यूपी के सीएम अखिलेश यादव के नाम एक लाख रुपये का चेक और जूते के साथ पहुचीं थीं.
सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त है राजनीतिक महकमा
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि बुलंदशहर के अलावा जिस तरह से राज्य में रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं, उसको रोकने और कानूनी कार्रवाई करने की बजाय राजनीतिक महकमा सिर्फ बयानबाजी कर रहा है. निर्भया के मां ने कहा कि रेप की वारदात आजकल जैसे आम होती जा रही है, जबकि सरकारें इस बात को लेकर गंभीर नहीं हैं कि इसको कैसे रोका जाए.
स्वपनल सोनल / रोहित मिश्रा