हरियाणा के पलवल के एक गांव में रविवार के दिन रेप की शिकार एक नाबालिग लड़की ने शर्मशार होकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. इस मामले में पुलिस ने परिजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला रेप और खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पलवल के एक गांव में एक नाबालिक लड़की से एक युवक ने रेप किया. वह शनिवार की सुबह खेत में शौच के लिए गई हुई थी. वहां पर पहले से ताक लगाए बैठे गांव के ही समीन ने उसे पकड़ लिया. उसे ज्वार के खेत में ले जाकर रेप किया. तभी लड़की के चाचा ने आरोपी युवक को देख लिया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ.
पीड़िता लड़की अपने चाचा के साथ घर पर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को बताई. इसके बाद पीड़ित के पिता इस घटना की शिकायत करने आरोपी युवक के घर गए, तो कुछ कहे बिना उनकी बात को टाल दिया. इस घटना से शर्मसार होकर लड़की ने शनिवार की रात को जहर खाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुकेश कुमार / तनसीम हैदर