गाजियाबाद के सपा नेता और मुरादनगर विधानसभा प्रत्याशी पर एक महिला ने रेप की कोशिश और परिवार को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. यह मामला सपा नेता दिशांत त्यागी से जुड़ा है, जो मुरादनगर विधानसभा से सपा के घोषित प्रत्याशी है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिशांत त्यागी का मोरटा में सेंट फोर्ट इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल है. इसकी एक महिला टीचर ने दिशांत पर अपने ऑफिस में बुलाकर उसका हाथ पकड़कर खींचने और फिर अश्लील बातें करते हुए रेप करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पीड़िता जैसे-तैसे अपनी इज्जत बचाकर वहां से भागी.
पीड़िता ने आपबीती पति को बताई, तो वे दोनों दिशांत के पास गए. वहां दोनों को इस मामले की शिकायत करने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता ने सपा नेता के खिलाफ मुरादनगर थाने में शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
सपा नेता दिशांत त्यागी ने महिला के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उनके राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. बताते चलें कि दिशांत त्यागी का विवादों से पुराना नाता रहा है. तीन दिन पहले उनकी कार एक पब्लिक स्कूल की बस से टकरा गई थी.
मुकेश कुमार / अनुज मिश्रा