दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में हुई सात वर्षीय मासूम के रेप केस का सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीते 13 मार्च को होली के दिन मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाने के बाद खून से लथपथ हालत में छोड़ दिया था. उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मंतराम होली के दिन नेहरू प्लेस से घूमने के लिए गोविंदपुरी आया हुआ था. उसने मासूम बच्ची को खेलते हुए देखा तो उसको बहला-फुसला कर वहां से ले गया. उसके बाद नेहरु प्लेस इलाके में रात को मासूम के साथ कई बार रेप किया. वारदात को अंजाम देकर उसको लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया.
इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 366A, 376 और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी. घायल बच्ची का बयान लेकर फरार आरोपी की भी तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस ने आरोपी का स्कैच बनाया और उसके पोस्टर लगा दिए. पुलिस की तफ्तीश में आरोपी हत्थे चढ़ गया.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और बच्ची द्वारा बताए गए हुलिए के आधार स्कैच बनाया गया था. लेकिन आरोपी ने चालाकी की थी. वारदात के वक्त उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी. उसने बाद में इसे कटवा दिया था, ताकि पहचान में न आ सके. लेकिन उसकी गिरफ्तारी में लगातार कई जगह दबिश दी गई. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मुकेश कुमार / तनसीम हैदर