बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने मुंबई रिसेप्शन में मस्ती भरे के मूड में नजर आए. रणवीर हमेशा की तरह ही मस्तमौला अंदाज में दिखे. बुधवार को हुए रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें से से एक वीडियो बेहद खास है. वीडियो में रणवीर का डीजे अवतार नजर आ रहा है.
फैन क्लब पर वायरल हो रहे वीडियो में रणवीर के मस्तीभरे मूड को खूब पसंद किया जा रहा है. वाकई रणवीर को गाने की धुन पर झूमते हुए देखना दिलचस्प है. नीचे वीडियो देख सकते हैं....
बता दें कि दीपिका रिसेप्शन में ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट पहन कर पहुंचीं, जिस पर गोल्डन कलर की कारीगरी की गई थी. वहीं रणवीर भी ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में थे.
रिसेप्शन में मेहमानों को परोसे गए ये खास पकवान
रिसेप्शन के इंतजाम बेहद खास थे. पार्टी में पहुंचे मेहमानों को परोसे गए व्यंजन का एक इनसाइड वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में गाजर का हलवा, रसगुल्ला, चॉकलेट रफेल पेस्ट्री जैसी तमाम चीजें दिख रही हैं.
1 दिसंबर को होगा एक और रिसेप्शन
इस रिसेप्शन के बाद दीपिका-रणवीर एक और रिसेप्शन आयोजित करेंगे जो 1 दिसंबर को होगा. इसमें बॉलीवुड के सभी सितारों के पहुंचने की खबर है. बता दें कि इनका पहला रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित था. बेंगलुरु रिसेप्शन में दीपिका के माता-पिता और तमाम खिलाड़ी शरीक हुए थे. दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को शादी की थी. वहां करीबी दोस्त और मेहमान ही पहुंचे थे.
मोनिका गुप्ता