सुपरस्टारडम की लहर पर सवार रणवीर सिंह एक आदर्श हसबैंड के तौर पर स्थापित होने में भी कामयाब हुए हैं. एक बॉयफ्रेंड/हसबैंड के तौर पर उन्होंने बाकी लोगों के लिए स्टैंडर्ड काफी हाई सेट किए हैं. फिर चाहे शादी के बाद दीपिका को कंफर्टेबल फील कराने के लिए उनके घर में शिफ्ट हो जाना हो या फिर उनकी एक झलक पाने के लिए सात समंदर पार की यात्रा कर लेना. दीपिका को लेकर उनका क्रेज़ शादी से पहले भी बरकरार था और शादी के बाद भी वे अपनी पत्नी को लेकर उसी उत्साह से बातें करते हुए नजर आते है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिर खुलासा किया कि वे दीपिका के साथ सात फेरे लेने से पहले ही अपने दिमाग में उनसे शादी रचा चुके थे.
रणवीर से पूछा गया कि क्या वे अपने दोस्तों को शादी करने की सलाह देंगे? तो रणवीर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और शादी जैसे संस्थान में भरोसा रखता हूं. मैं अपने दिमाग में दीपिका से कई सालों से शादी कर चुका हूं. अपने रिलेशनशिप के कुछ महीनों के अंदर ही मुझे एहसास हो गया था कि दीपिका ही मेरी लाइफ पार्टनर बनेंगी और मैं उन्हीं के साथ अपनी ज़िंदगी बिताना पसंद करूंगा. यही कारण है कि मैं शादी से पहले ही दीपिका को लेकर पूरी तरह कमिटेड हो चुका था. मैं बस दीपिका के रेडी होने का इंतजार कर रहा था.
गौरतलब है कि पिछले साल रणवीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स में सबको पछाड़ दिया था. जनवरी में आई उनकी फिल्म पद्मावत ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी वही साल के आखिरी महीने में आई उनकी फिल्म सिंबा ने अब तक लगभग 250 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही रणवीर पिछले साल तीनों सुपरस्टार्स खान और अपने समकालीन प्रतिद्विंदी रणबीर कपूर को भी पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. इस साल उनकी फिल्म गली बॉय का भी जबरदस्त क्रेज़ है. इसके अलावा वे कपिल देव की बायोपिक में भी नज़र आएंगे.
aajtak.in